दुमका, अक्टूबर 13 -- दलाही, प्रतिनिधि। अखंड ज्योति एवं वंदानीय माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर गायत्री तीर्थ स्थल शांतिकुंज हरिद्वार से रवाना हुई 108 ज्योति रथ में से एक रथ शनिवार को जामताड़ा जिला के चकुंदहा, फतेहपुर से होते हुए दुमका जिला के मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कुरुवा, सिंगटुट, पारबाद, सिरमाकाजल, नोजोड़ा, घुरमुन्दनी, जवाबांक आदि गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में उक्त गांवों में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने ज्योति रथ को रोककर धूप, दीप, अगरबत्ती, आरवा चावल आदि पूजन सामग्री अर्पित कर संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और गुरु माता का भगवती देवी की पूजन किया। तत्पश्चात ज्योति कलश रथ गाडापाथर गांव पहुंची जहां संध्या को दीप यज्ञ किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रखंड समन्यवक दयानंद सिंह ने जानकारी देत...