मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में निकाली जा रही ज्योति कलश रथयात्रा बुधवार को मीरापुर पहुँची यहाँ ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्य दीपक धीमान के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर कलश रथयात्रा भव्य स्वागत किया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में पहुँचने पर शान्ति कुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि व यात्रा संयोजक उदयसिंह चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें संस्कारों का समावेश आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कारवान नागरिक ही राष्ट्र की सच्ची धरोहर हैं और वही समाज एवं देश के उत्थान में अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस दौरान शान्ति कुञ्ज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्र...