बहराइच, सितम्बर 23 -- नानपारा, संवाददाता। गुरुदेव व भगवती माता के साधना शताब्दी पर शान्ति कुंज हरिद्वार से सोमवार को नानपारा में ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची। श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत कर पुष्प वर्षा की। हाड़ा बशहारी, कुर्मिनपुरवा चौराहा, सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में, विश्व नाथ मंदिर में धर्मेद्र गुप्त के नेतृत्व में, चौक बाजार सहित अन्य जगहों पर लोगों ने रथ का स्वागत किया। रथ शहर भ्रमण कर शक्ति पीठ नानपारा पहुंची, जहां गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्वागत कर दर्शन-पूजन किया। शाम को दीपिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार के जय प्रकाश व राधा पाठक ने बताया कि रथ यात्रा के माध्यम से मां गायत्री की देव स्थापना कर घर-घर तक गायत्री मंत्र के महत्व तथा गुरुदेव के विचार क्रांति से अवगत कराने का कार...