कोटद्वार, मई 24 -- कोटद्वार स्थित भारत इलेक्ट्रानिक्स कर्मचारी संघ और प्रबंधन की ओर से कंपनी का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ज्योति रावत और प्रमिला जुयाल को इस वर्ष का कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का आरंभ इकाई निदेशक भानु प्रकाश श्रीवास्तव, सीआरएल गाजियाबाद के प्रमुख वैज्ञानिक अनूप कुमार राय, डीसीसीएस गाजियाबाद के महाप्रबंधक गिरिराज एन, बीईएल कोटद्वार के महाप्रबंधक अंबरीष त्रिपाठी और अपर महापबंधक अनिल गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बीईएल को असीम संभवनाओं व क्षमताओं की इकाई बताते हुए कहा कि इकाई ने एक हजार करोड़ का विक्रय लक्ष्य प्राप्त कर अपनी क्षमता को साबित किया है। तत्पश्चात इकाई कर्मियों ने गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी व राजसथनी गीतों पर लोकनृत्य क...