कानपुर, नवम्बर 26 -- डॉ एस भगवान सहाय ज्योतिष फाउंडेशन के ज्योतिष सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिष अंधविश्वास नहीं बल्कि विज्ञान है। ज्योतिष के माध्यम से की गई भविष्यवाणियां सटीक होती हैं। इस अवसर पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। केए दुबे पद्मेश ने कहा कि ज्योतिष एक संपूर्ण विज्ञान है। धूनी ध्यान केंद्र के संस्थापक अमरेश, मां गायत्री समूह संस्थान प्रयागराज के डॉ. अनिल श्रीवास्तव आदि ने भी विचार रखे। स्मृति शेष डॉ एस भगवान सहाय जी की जयंती के अवसर पर जय नारायण इंटर कॉलेज में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में प्रयागराज के अविनाश राय, कानपुर के लंकेश, पवन तिवारी, स्वाति सक्सेना, सदानंद, कमलेश पाठक आदि को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...