नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। उत्तर जिला साइबर पुलिस ने ज्योतिषी बन कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ठगी के मामले में आरोपी को बुधवार से जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूजा-पाठ कर नकारात्मक ऊर्जा हटाने का झांसा दे कर तीन लाख रुपये ठग लिए थे। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि पीड़ित परिवार सहित बुराड़ी में रहती हैं और नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर हैं। पीड़िता ने एनसीआरपी पोर्टल पर ठगी की शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर वह जयपुर के ज्योतिषी के सम्पर्क में आईं। शख्स ने व्हाट्सऐप पर बात की और उनकी परेशानियों को वृंदावन में पूजा एवं अन्य तंत्र मंत्र से दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के बताए हुए बैंक खाते में समय-समय पर तीन लाख रुपये की रकम जमा कर दी। जब पीड़िता को ठगे जाने का अहसास हुआ तो पुलिस ...