मधुबनी, अगस्त 22 -- मधुबनी। काशी के बीएचयू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महोत्सव में शहर के ज्योतिषाचार्य डॉ सुनील श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे ज्योतिष के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया। बीएचयू में 18 एवं 19 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष महोत्सव में देश और विदेश के करीब 300 से अधिक ज्योतिषाचार्यों, महामंडलेश्वर और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें मिथिलांचल से डा. श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया गया था। कार्यक्रम का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम और काशी ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में किया गया था। डा. सुनील श्रीवास्तव को यह सम्मान उन्हें ज्योतिष को विज्ञान के रूप में समाज तक पहुंचाने, बच्चों में शिक्षा और संस्कार विकसित करने, और समाज के लिए लाभकारी ज्योतिष सेवाएं प्रदान करने के लिए...