शामली, दिसम्बर 1 -- ज्योतिषाचार्य जीडी वशिष्ष्ठ के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम में वाद दायर शामली। संवाददाता शामली के एक कपड़ा व्यापारी ने दिल्ली के जाने माने ज्योतिषाचार्य जीडी वशिष्ट के खिलाफ जिला उपभोक्ता वाद प्रतितोष अयोग में वाद दायर किया है। उपभोक्ता फोरम ने ज्योतिषाचार्य को 24 दिसंबर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है। ज्योतिषाचार्य पर भाग्य पलटने की गारंटी के भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से धोखाधड़ी कर वादी ने डेढ़ लाख रुपये रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। मोहल्ला नया बाजार निवासी नमन कुमार ने मैकेंजी टावर मायापुरी फेस 2 नई दिल्ली स्थित ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य जीडी वशिष्ठ के विरुद्ध आयोग के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया। दायर वाद में नमन ने कहा है कि उनके पिता राहुल गोयल रेडीमेड कपड़े का रिटेल विक्रय का कार्य करत...