जौनपुर, नवम्बर 18 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के ज्योतिषाचार्य गोधूपुर निवासी डॉ. टीपी त्रिपाठी का सोमवार की रात में निधन हो गया। हृदय गति रुकने के कारण उन्होंने प्रयागराज के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। निधन की खबर सुनकर नगर के विद्वानों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे। दो मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने मृतक आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पंडित मुरारी श्याम पाण्डेय व्यास ने डॉ. टीपी त्रिपाठी के बारे में बताया। इस मौके पर सुरेश मिश्र, डॉ. शैलेश मोदनवाल, जीवनलाल अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, महेंद्र जायसवाल, विनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...