नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने लाखों महादेव (ज्योतिर्लिंग) के भक्तों के लिए एक समर्पित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग सहित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराएगी। ट्रेन का परिचालन आगामी 25 अक्तूबर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ट्रेन के परिचालन का जिम्मा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटसी) के पास रहेगा। भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन चार ज्योतिर्लिंग व स्टैक्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराने के लिए नौ दिन का सफर करेगी। यह ट्रेन प्राचीन आस्था और आधुनिक भारत के गौरव को एक साथ दर्शन कराएगी। इन ट्रेन में विशेष रूप से शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार...