पटना, सितम्बर 24 -- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड, तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलागा। पांच दिसंबर से शुरू होने वाली यात्रा 12 रात व 13 दिनों की होगी। इसमें दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण भारत के दर्शन शामिल होंगे। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत सहरसा से होगी। इसके अलावा सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और चित्रकूट स्टेशनों से भी तार्थयात्री सफर की शुरुआत कर सकते हैं। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में पैकेज तैयार किया गया है। इसके तहत इकोनॉमी क्लास में 25,620 रुपये प्रति यात्री, स्टैंडर्ड क्लास में 35,440 रुपये प्रति यात्री, जबकि कंफर्ट क्लास में 49,175 रुपये प्रति यात्री खर्...