नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि कांवड़ियों के स्वागत के लिए राजधानी तैयार है। दिल्ली में कुल 376 कांवड़ शिविर लगाए गए हैं, जबकि कांवड़ियों के स्वागत के लिए 17 स्वागत द्वार बनाए गए हैं जिसमें 12 के नाम ज्योतिर्लिंगों के नाम पर हैं। मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को अप्सरा बॉर्डर से लेकर मौजपुर तक कांवड़ शिविरों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली में कांवड़ यात्रा को भव्य, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण रूप देने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं। दौरे के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में इस बार बीते साल 170 की तुलना में 376 कांवड़ शिविर लगाए गए हैं। सभी इच्छुक समितियों को शिविर लगाने की अनुमति दी गई है और सहायता राशि की पहली किस्त भी उनके खातों में भेज दी गई है। इस...