चमोली, सितम्बर 5 -- रविग्राम के निकट सेना पिक्चर हॉल के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में एक सवार की मौत हो गई जबकि दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। थाना ज्योतिर्मठ में तैनात कांस्टेबल हरीश कांडपाल ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 11 बजे उन्हें फोन पर दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो देखा दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हुई है और दो युवक गंभीर घायल सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़े थे जबकि तीसरा घायल निकट ही खड़ा था। उन्होंने बताया कि मौके से ही उन्होंने 108 को फोन किया और उसके बाद वे तीनों युवकों को सीएचसी जोशीमठ ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने कृष्णा उम्र 23 पुत्र विरेन्द्र निवासी सलूड़ तहसील ज्योतिर्मठ को मृत घोषित कर ...