चमोली, सितम्बर 29 -- विकासखंड ज्योतिर्मठ के प्रधानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उन्हें अविलंब चार्ज देने की मांग की। ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि ज्योतिर्मठ विकासखंड में हुए ग्राम प्रधानों के चुनावों को दो माह का समय पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा मात्र सात प्रधानों को ही शपथ दिलाई गई है जबकि 51 प्रधानों का तो अभी तक शपथग्रहण तक नहीं हुआ है, जिस कारण चुनाव सम्पन्न होने के बावजूद गांवों का विकास ठप हो रखे हैं। ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि जिन 7 प्रधानों को शपथ दिलाई गई है उन्हें भी अभी तक चार्ज नहीं मिल पाया है, जिस कारण कोई भी प्रधान गांव के विकास के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है वहीं 51 ग्राम प्रधानों को तो शपथ भी नहीं दिलाई गई है। प्रधानों ने ज्ञापन भेजकर मांग की कि जिन गांवों में वार्ड सभासदों के स...