ग्वालियर, फरवरी 22 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को एक आदिवासी महिला सरपंच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में गिरकर अपने पति के साथ न्याय की गुहार लगाती नजर आई। वह बार-बार महाराज न्याय दिलाओ की गुहार लगा रही थी, और उसने अपना दर्द कागज पर लिखकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को आवेदन देकर उनसे मदद भी मांगी। आवेदन में महिला सरपंच ने ग्राम पंचायत के सचिव पर अंगूठा लगाने का दबाव बनाने और षडयंत्रपूर्वक अविश्वास प्रस्ताव लाने का आरोप लगाया। दरअसल यह घटना उस वक्त की है, जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को अपने जयविलास पैलेस पर आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान शिवपुरी जिले से एक दर्जन से अधिक आदिवासी भी पहुंचे। जिनमें पोहरी जनपद क्षेत्र के उपसिल गांव की आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई भी शामिल थीं। सिंधिया के पास पहुंचते ह...