रामपुर, नवम्बर 22 -- शुक्रवार को जन शक्ति दल महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सीमा गंगवार को सौंपा। जिसमें उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि सावित्रीबाई फुले ने जीवनभर समाज सुधार और महिला शिक्षा के लिए संघर्ष किया। ऐसे महान कार्यों को देखते हुए केंद्र सरकार से मांग की गई है कि महात्मा ज्योतिबा फुले को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।ज्ञापन पर महिला मोर्चा की विभिन्न पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए और सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...