गाजीपुर, मार्च 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार की रात से वार्षिक कार्यक्रम 'आरोहण 2.0' का रंगारंग आगाज हुआ। आईएमएस बीएचयू के निदेशक डॉ. एसएन शंखराव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायिक ज्योतिका टंगरी ने अपने गानों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। डीजे की धुन पर मेडिकल छात्रों ने जमकर डांस किया। विभोर पराशर ने अपनी शानदार स्टेज परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। ज्योतिका टंगरी और विभोर पराशर ने बॉलीवुड के हिट गानों पर अपनी आवाज का जादू चलाया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इससे पहले मुख्य अतिथि एसएन शंखवार ने कहा कि आरोहण जैसे कार्यक्रम समाज में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन मंच है। विभोर पराशर ने कहा ऐसे आयोजन से हमें ...