लखनऊ, दिसम्बर 11 -- ज्योति क्रिकेट क्लब, एलीना क्रिकेट क्लब ,ग्लोबल स्टार, अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी, क्रिकस्टार क्रिकेट व मेगा टेंÑडस क्रिकेट ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 21वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के मुकाबलों में गुरुवार को जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। पुनीश की शानदार गेंदबाजी केएसीएफ अकादमी पर खेले गए मैच में ज्योति क्रिकेट क्लब ने डायमंड क्रिकेट क्लब को नो विकेट से हराया। डायमंड क्रिकेट अकादमी ने पहले खेलते हुए 17.1ओवर में ही 69 रन बना पायी। पुष्पेश सिंह ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। ज्योति क्रिकेट क्लब से पुनीश सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में ज्योति क्रिकेट ने 8.1 ओवर में एक विकेट खोकर 73 रन बनाये और जीत हासिल की। - अमृत लाल ने दिलाई जीत एलडीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलीना क्रिकेट क्लब ने स्टार मॉन्टेसरी क्लब को सा...