नई दिल्ली, मई 9 -- 12 मई को वैशाख पूर्णिमा के बाद से ज्येष्ठ का महीना शुरू हो रहा है। ज्येष्ठ का महीना 13 मई से शुरू होगा। इस महीने में निर्जला एकादशी, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा और शनि जयंती मनाई जाती है। इस महीने में दान का बहुत अधिक महत्व है। इस महीने में निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा बहुत खास माना जाता है। इस दिन जलदान करना और गंगा स्नान करने का बहुत अधिक महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में जल का दान बहुत पुण्य देता है। जल का दान मिट्टी के घड़े में करना चाहिए। दान-पुण्य, गंगा स्नान और बड़ा मंगल पर हनुमान जी की इस महीने में विशेष फल देती है। इस महीने 5 बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा बहुत फलदायी होती है। इसके अलावा ज्येष्ठ माह में बड़े पुत्र या पुत्री का विवाह नहीं करना चाहिए। यहां पढ़ें इस महीने के व्रत और त्योहार 13 मई, दिन: मं...