फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 11 -- फर्रुखाबाद। ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को जनपद में धार्मिक उत्साह और सेवा भाव का वातावरण देखने को मिला। जगह-जगह भंडारे और शरबत वितरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और राहगीरों ने भाग लिया। इसी क्रम में जिला पूर्ति विभाग की ओर से भी फतेहगढ़ में भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्ति विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार, शिवेंद्र मिश्रा व अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। आयोजन में स्वच्छता, समन्वय और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया।स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भंडारे की व्यवस्था की सराहना की और पूर्ति विभाग द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की प्रशंसा की। ज्येष्ठ माह के इस प...