सीतापुर, मई 27 -- सीतापुर, संवाददाता। ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर मंगलवार को जिले भर के पवित्र सरोवरों, तीर्थों, पौराणिक कुंडों सहित मोक्षदायिनी आदि गंगा गोमती के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर दर्शन-पूजन कर पुरोहितों एवं गरीबों को दान कर पुण्य कमाया। भोर होते ही शुरू स्नान-दान का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। हरगांव के सूर्य कुंड तीर्थ में श्रद्धालुओं ने स्नान कर भगवान गौरी-शंकर का पूजन किया और गरीबों व ब्राम्हणों को दान-दक्षिणा दी। खैराबाद स्थित भुइया ताली तीर्थ पर श्रद्धालुओं ने अमावस्या के मौके पर स्नान दान किया और गौरी देवी मंदिर में पूजन अर्चन किया। पौराणिक चक्रतीर्थ और गोमती तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब -- नैमिषारण्य। ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर नैमिषारण्य में लाखों की संख्या में श्रद्ध...