नई दिल्ली, मई 20 -- ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल पर शहर में 14 मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। सोमवार की रात 12 बजे से मंगलवार की देर रात तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के अनुसार आपातकाल की स्थिति में फायर सर्विस, स्कूली वाहन, एंबुलेंस और शव वाहनों को वैल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से गुजरने की छूट रहेगी। इसके लिए वह ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।इन मार्गों पर परिवर्तित रहेगा यातायात- -कैसरबाग, हजरतगंज से भारी वाहन, रोडवेज, सिटी बसें सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, पुरनियां रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होकर जाएंगे। -सीतापुर र...