सीवान, मई 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों में भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी। शहर के शुक्ल टोली हनुमान मंदिर, भावनाथ मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी रोड श्री श्री 108 श्री महाबीर मंदिर धर्मसभा अखाड़ा समेत अन्य हनुमान मंदिरों में पौ फटते ही लोगों की भीड़ श्रीराम भक्त हनुमान जी के दर्शन-पूजन के लिए कतार लगनी शुरू हो गई। मंदिर परिसर से लेकर मंदिरों के गर्भगृह तक हनुमान जी के दर्शन-पूजन के दौरान जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के जयकारों से गूंजते रहे। अड़हुल व तुलसी के पत्ते की माला, बूंदी व बेसन के लड्डू चढ़ाने के लिए लोग कतारबद्ध दिखे। हनुमान की के दर्शन-पूजन के उपरांत हनुमान चलीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ ही लोग बजरंग बाण का पाठ कर हनुमान जी से मनोकामना पूर्ति की कामना करते रहे। बहरहाल, बड़े मंगलवार को श...