बरेली, मई 12 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। नाथनगरा में ज्येष्ठ माह के मंगल पर उत्सव की धूम होती है। बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस हो या रामगंगा स्थित लेटे हनुमान का मंदिर सभी जगहों पर आस्था का हुजूम बजरंगबली के दर्शन को उमड़ता है। पूरे शहर में जगह-जगह भंडारे सजते हैं। इस बार ज्येष्ठ मास की शुरुआत ही बड़े मंगल से हो रही है। माह में कुल पांच बड़े मंगलवार पड़ेंगे। हनुमान मंदिरों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बड़े मंगल को लेकर मान्यता है कि त्रेता युग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही भगवान राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात हुई थी। ज्येष्ठ मास इस बार 13 मई मंगलवार से शुरू हो रहा है। जबकि अंतिम मंगल 10 जून मंगलवार को रहेगा। बड़े मंगल को मंदिर में जाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं। उसके ब...