संभल, जून 12 -- ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बबराला स्थित राजघाट गंगाघाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। गंगा स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, जो दोपहिया, चारपहिया वाहनों, ट्रैक्टरों व टैंपो के माध्यम से घाट तक पहुंचे। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा, जिसे वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, का विशेष धार्मिक महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। गंगा स्नान के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। गुन्नौर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान एवं बबराला चौकी इंचार्ज विशाल शर्मा अपने पुलिस बल के साथ घाट पर मौजूद रहे। नावों की व्यवस्था भी की गई थी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से ...