भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बुधवार को शहर के विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में पारंपरिक स्नान यात्रा विधि-विधान से संपन्न हुई। बाटा गली, गिरधारी साह हाट और सखीचंद घाट स्थित मंदिरों में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में भगवान जगन्नाथ का विशेष जलाभिषेक किया गया। गिरधारी साह हाट स्थित मंदिर की सेवायती अंजली राज ने बताया कि सुबह आठ बजे बाबूपुर गंगा घाट से लाए गए गंगाजल से भगवान का स्नान कराया गया। इसके उपरांत उन्हें हल्के वस्त्र पहनाए गए, आम का भोग अर्पित किया गया और फिर भगवान को विश्राम के लिए शयन कक्ष में विराजमान किया गया। शाम को विशेष आरती और पूजन के बाद जड़ी-बूटियों से उपचार की विधि पूरी की गई। पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार स्नान यात्रा में भगवान जगन्नाथ को केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और य...