मिर्जापुर, जून 11 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । जेष्ठमास की पूर्णिमा पर मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु की भीड़ रही । पूर्णिमा का दर्शन कर जीवन को धन्य बनाया l इससे पक्का घाट पर गंगा स्नान लगाई और मातारानी का प्रसाद नारियल, चुनरी, गुड़हल के पुष्प की माला हाथ में लिए जय माता दी के जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर जाने वाली लाइन में खड़े हो गए l कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी से बेरवाह क्रमशः गर्भ गृह में पहुंच कर जगत कल्याणी मां विंध्यवासिनी के चरणों में प्रसाद चढ़ा कर अपनी अभिलाषा पूरी की l श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही l सुबह से लेकर दोपहर तक भक्त दर्शन पूजन करte रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...