गिरडीह, जून 11 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को झारखंडधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हुई। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप पर आस्था भारी पड़ती नजर आई। मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु अल सुबह हर हर महादेव के जयकारे के साथ मंदिर परिसर में कतारबद्ध होने लगे। अपने अपने पुरोहितों से जल अक्षत, पुष्प और बिल्व पत्र अभिमंत्रित करवाकर संकल्पित जल को लेकर मुख्य छत विहीन मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान देवाधिदेव महादेव के पवित्र दो शिवलिंगों का जलाभिषेक श्रद्धालु करते रहे। वहां से निकलकर नंदी महाराज की पूजा करते देखे गए। फिर पार्वती मंदिर में माता पार्वती और कार्तिकेय की पूजा कर लोग बजरंगबली मंदिर, वैष्णोदेवी मंदिर, सरस्वती मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, पंच मुखी हनुमान मंदिर, विशालकाय और संजीवनी वाहक हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर...