आगरा, जून 10 -- जनपद में जेष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान व धार्मिक अनुष्ठान किए। सोरों की हरिपदी गंगा, लहरा व कादरगंज घाटों पर मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनात किया। मंगलवार की सुबह से ही राजस्थान, मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने हरिपदी गंगा में पिंडदान क्रिया करना शुरू कर दिया था। हरिपदी गंगा के वराह मंदिर, लक्ष्मण जी घाट, बरी वाले घाट व तैलीय जातीय मंदिर घाटों पर पुरोहितों ने यजमानों को पिंडदान क्रिया कराई। आगरा, मथुरा व आस-पास के जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा का स्नान कर हरिपदी पर मां गंगा की पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान भी किए। सोरों के लहरा घाट व कादरगंज घाटों पर सुबह से ही हजारों श्रद्...