प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर जुटी। मंगलवार को दोपहर से ही गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। आधी रात से ही श्रद्धालु हर हर गंगे के जयकारे संग गंगा की धारा में डुबकी लगाने लगे। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा की धारा में स्नान दान का विशेष महत्व है। पूर्णिमा से ही आषाढ़ मास की शुरुआत होती है और आषाढ़ शीतला सप्तमी का मेला होता है। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार दोपहर से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगी। आधी रात से ही श्रद्धालु हर हर गंगे के जयकारे संग गंगा की धारा में डुबकी लगाने लगे तो शाम तक यह क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट के बाद सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर पर पहुंची। फल-फूल, नारियल, चुनरी अर्पित कर मां क...