हापुड़, मई 31 -- हापुड़ संवाददाता। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ज्येष्ठ दशहरा मेले पर ब्रजघाट गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुों के पहुंचने के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं।संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की जाए। जेबकतरों और मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के साथ साथ संदिग्धों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को भी बेहतर रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। डीआईजी ने बताया कि ज्येष्ठ दशहरा मेले के लिए जनपद हापुड़ को रेंज से पांच सीओ, बीस निरीक्षक, 300 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 25 महिला उपनिरीक्षक, 100 महिला आरक्षी और आरक्षी, 15 याता...