काशीपुर, दिसम्बर 10 -- जसपुर। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तेजपाल सिंह को सेवानिवृत होने के बाद विदाई दी गई। बुधवार को नादेही स्थित कार्यालय में कर्मियों ने तेजपाल सिंह के छह वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को याद किया। तेजपाल सिंह ने भी कर्मियों के साथ बिताये पलों को साझा कर अपने अनुभव सुनाये। उन्होंने सभी कर्मियों से पूरी ईमानदारी से मिल हित में काम करने की अपील की। यहां सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार, वरिष्ठ लिपिक गेंदा सिंह,विपुल,पूरन सिंह,चंद्रशेखर, राजू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...