हापुड़ संवाददाता।, जून 2 -- ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर पहुंचते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए 3 जून की दोपहर 12 बजे से 6 जून को रात 12 बजे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन करने के निर्णय लिया है। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को रूट डायवर्जन करने के निर्देश दिए हैं। एसपी के आदेश पर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इस प्लान से पश्चिमी यूपी के कई जिले प्रभावित होंगे। दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन मसूरी धौलाना गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर...