हापुड़, मई 31 -- तीन से छह जून तक गंगा दशहरा पर्व मनाया जाना है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। गंगानगरी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 300 पुलिस कर्मी समेत दो पीएसी तैनात रहेंगी। इसके अलावा यातायात पुलिस भी जाम से निपटने के लिए सतर्क रहेगी। दो जून की शाम तक सभी अधिकारी और पुलिस कर्मियों को आमद दर्ज करानी है। 3 जून से कोई भी वाहन तीर्थनगरी में एंट्री नहीं करेगा। स्थानीय रहने वाले परिवार ही वाहन ले जा सकेंगे। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि गंगा दशहरा मेले में ब्रजघाट, पुष्पावती पूठ गंगा घाट और लठीरा के कच्चे घाट पर आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। गंगा घाट से लेकर नेशनल हाईवे पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा, जगह जगह पुलिस पिकैट रहेंगी। इसके अला...