हापुड़, जून 5 -- ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर मोक्ष दायिनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए बाहरी प्रांतों समेत पश्चिमी यूपी के भक्तों का ब्रजघाट गंगानगरी में आगमन शुरू हो गया है। गंगानगरी में चहल-पहल बढ़ गई है। बुधवार की रात से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। गंगा सभा आरती के पुजारी पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि स्नान का शुभ मूहुर्त बुधवार की देर रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू हो गया है। जो 5 जून की देर रात 2 बजकर 16 मिनट तक चलेगा। शुभ मूहुर्त में गंगा स्नान के लिए दिल्ली, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, अमरोहा, गाजियाबाद समेत अन्य जनपदों से श्रद्धालुओं के आगमन में तेजी आ रही है। जिससे ब्रजघाट में चहल पहल बढऩे के साथ ही पूजा सामग्री और धार्मिक पुस्तकें खरीदने वालों की भीड़ उमडऩे से बाजारों में भी चहल पहल दिखाई देने लगी है। वह...