अमरोहा, जून 5 -- गजरौला। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का खासा इंतजाम किया गया है। भीड़ बढ़ने पर बुधवार शाम दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। डीएम-एसपी ने व्यवस्था में किसी भी चूक पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक गजरौला थाना पुलिस के अतिरिक्त छह प्रभारी निरीक्षक, 12 सब इंस्पेक्टर, 15 हेड कांस्टेबल, 24 कांस्टेबल, 12 महिला कांस्टेबल, डेढ़ सेक्शन पीएसी की ड्यूटी बृजघाट व तिगरी गंगा घाटों पर लगाई गई है। श्रद्धालुओं को गुरुवार को ज्येष्ठ दशहरा पर स्नान आदि में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि घाट के इतर स्नान न करें क्योंकि, गहरे पानी में जाने से हादसा हो सकता है। ...