चम्पावत, अगस्त 20 -- टनकपुर। नव निर्वाचित ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख पंडित भुवन पांडेय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में फुरक्याझााला में लधिया नदी में 200 मीटर पैदल पुल निर्माण की घोषणा की गई थी। लेकिन अब तक पुल निर्माण नहीं हो सका है। कहा कि पुल नहीं होने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जान हथेली में रख लधिया नदी को पार करना पड़ रहा है। उन्होंने पोथ-सेलागाड़ व चूका से खर्राटाक सड़क निर्माण, पूर्णागिरि क्षेत्र के मेला स्थलों का सौंदर्यीकरण करने, लोडियालसेरा, खिरद्वारी, गंगसीर, कलसुनियाऔर फुरक्याझाला गांव में सीसी मार्ग निर्माण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...