रुद्रपुर, मई 27 -- गदरपुर। नगर में ज्येष्ठ अमावस्या पर स्थानीय शनिदेव मंदिर समिति और भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। इससे पूर्व मन्दिर प्रांगण में मंदिर के महंत हिमेश सांवरिया ने शनि भक्तों के लिए हवन यज्ञ व पूजा अर्चना की। भैरव सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ. महाजन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सनातन धर्म को और अधिक मजबूती मिलती है। यहां डॉ़ आर के महाजन, दीपक सागर, गौरव, सोनू प्रजापति, प्रमोद चंद्र, अमित ढींगरा, आशु टम्टा,अनुज कुमार, लक्ष्मन पासी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...