रिषिकेष, मई 27 -- ज्येष्ठ अमावस्या पर तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ जरूरतमंदों को दान कर पुण्यलाभ कमाया। मंगलवार को ज्येष्ठ अमावस्या पर तड़के से ही तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। तीर्थनगरी के प्रमुख घाट त्रिवेणी घाट सहित मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम व आसपास क्षेत्र के गंगा घाटों पर स्नान का दोपहर तक जारी रहा। गंगा स्नान के लिए स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जरूरतमंद लोगों को दान भी दिया। अमावस्या के गंगा स्नान और गंगा के तेज बहाव को देखते हुए पुलिस ने सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की थी। वहीं, तीर्थनगरी के मठ व मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भ...