बांका, जुलाई 15 -- बांका, निज संवाददाता श्रावण मास के पहली सोमवार को पूजा करने जैष्ठगौरनाथ मंदिर जा रहे बांका के तीन किशोर सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। मामला समुखिया मोड के आगे जैष्ठगौरनाथ मंदिर के बीच कझिया के समीप का हैं। जहां कार चालक एक साइकिल सवार को बचाने में असंतुलित होकर सामने से आ रही एक बाइक को ठोकर मार दी और कार लेकर सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गया। जिससे तीनों बाइक सवार किशोर काफी चोटिल हो गए।सोमवार के पूजा के लिए डांडा के 15 वर्षीय आनंद कुमार सिंह, पिता निर्भय सिंह, नोनिहारी के 16 वर्षीय सिद्धार्थ कुमार,पिता गौतम कापरी व नेहरू कॉलिनी निवासी 16 वर्षीय प्रियेश कुमार,पिता अमरेश कुमार तीनो बाइक से जैष्ठगौरनाथ मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे इसी दरम्यान एक चार चक्का वाहन अचानक से सामने आ गया। जिससे बाइक पूरी तरह असंतुलि...