सोनभद्र, दिसम्बर 9 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में मंगलवार को आविष्कार फाउंडेशन के माध्यम से जिला स्तरीय युवा उद्यमिता कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ओबरा महाविद्यालय की वाणिज्य संकाय की छात्र-छात्रा खुशी ख़ान, तनु शर्मा, प्रिंस चौरसिया एवं सोहैल ख़ान ने जिला स्तरीय ज्यूरी राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजयी घोषित हुए। इस उपलब्धि के पश्चात सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार तथा वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ. संघमित्रा, डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. विभा पांडेय ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते...