हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- ज्यूडिशरी इलेवन ने क्रिकेट के मैत्रीपूर्ण मुकाबले में एडवोकेट इलेवन को सात विकेट से हराया। जिला बार एसोसिएशन की एडवोकेट इलेवन और ज्यूडिशरी इलेवन के बीच रविवार को भल्ला कॉलेज स्टेडियम में क्रिकेट खेला गया। टॉस जीतकर पहले उतरी एडवोकेट इलेवन की टीम 15 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। ज्यूडिशरी इलेवन से प्रयाग श्रीवास्तव ने छह विकेट और कप्तान जिला जज नरेंद्र दत्त ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में ज्यूडिशरी इलेवन ने साढ़े नौ ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य पा लिया। अमित ने 33 और सिद्धांत ने 11 रन बनाए। प्रयाग को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मंजीत और केके सिंह ने अंपायर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष जसमहेंद्र सिंह मोंटू ने विजेता टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजक वर...