नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- हार्ट अटैक हमारे खराब खान-पान, लाइफस्टाइल, स्लीपिंग हैबिट्स के कारण हो रहा है, इस बारे में कई कार्डियोलॉजिस्ट बता चुके हैं। लेकिन क्या एंग्जायटी या स्ट्रेस लेने की वजह से भी हार्ट अटैक हो रहे हैं, इस बारे में लोगों को कम जानकारी है। आजकल की बिजी लाइफ, घर, नौकरी, फैमिली को बैलेंस करते हुए हर आदमी स्ट्रेस में रहता है। कई लोग अन्य कारणों की वजह से तनाव में रहते हैं और धीरे-धीरे ये तनाव बढ़कर एंग्जायटी का रूप ले लेता है। ऐसे में लोगों को पैनिक अटैक भी आने लगते हैं, जब उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। मेंटल हेल्थ कब आपकी फिजिकल हेल्थ को खराब करने लगता है, इसका पता ही नहीं चलता। लेकिन क्या एंग्जायटी हार्ट अटैक का कारण बन सकती है। चलिए बताते हैं इस बारे में बेंगलुरु की सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट दिव्या मरीना का क्या कहन...