गिरडीह, दिसम्बर 25 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक की। जिसमें उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने को निर्देश दिया, जिससे कि औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेशीय वायु का नियमित आकलन किया जा सके और आमजनों को वायु प्रदूषण की स्थिति की जानकारी मिल सके। कहा कि स्वच्छ पर्यावरण हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। इसको बचाना नैतिक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने शहर और पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सबकी भागीदारी जरुरी है। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सीसीएल परियोजना के आसपास ज्यादा संख्या में पौधरोपण करने का निर्देश दिया। कहा कि औधोगिक परिसर के मानक क्षेत्र में भी पौधारोपण करें। शहर के ग...