बरेली, अगस्त 30 -- यूपी के बरेली में ज्यादा शराब पीने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। संभावना है कि शराब नकली या जहरीली हो। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। मौत के बाद से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक की मौत के बाद दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं, गंभीर हालत में तीसरे व्यक्ति का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले में मौत की वजह पता लगाई जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला थाना अलीगंज के गांव तिगाई दत्तनगर का है। घटना शुक्रवार देर रात हुई है। मौके पर पहुंचे अफसरों ने बताया कि मृतकों की पहचना 35 वर्षीय रामवीर और 50 वर्षीय सूरजपाल के रूप में हुई है। वहीं भगवानदास की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में जानकारी द...