लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सुभासपा प्रमुख व पंचायती राज विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा कि बिहार में जब भी ज्यादा वोटिंग हुई है, तब आरजेडी की सरकार बनी है। पंचायती राज निदेशालय में आयोजित कार्यशाला में मीडिया से बातचीत में राजभर ने यह भी कहा कि यह उनका अनुमान है। वह यह नहीं कह रहे कि इस बार भी आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन ही जाएगी। देखिए क्या होता है? क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। राजभर ने कहा कि वह 10 दिन बिहार में रहकर आए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं से पूछा कि रोजगार के लिए 10 हजार रुपये मिल रहे हैं, यह तो अच्छा है। महिलाओं ने जवाब दिया कि सरकार ने यह धन वोट देने के लिए थोड़े न दिया है, यह तो सरकार ने हमें हमारा पैसा ही वापस किया है। बिहार में उप मुख्यमंत्री ...