लखनऊ, जुलाई 7 -- पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सोमवार को अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि ज्यादा लाइन हानियों वाले इलाकों में आर्मड केबिल के साथ स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि उन इलाकों में आर्मड केबिल (एरियर बंच कंडक्टर) लगाने से बचा जाए, जहां बिजली चोरी होने की संभावना कम है क्योंकि इन्हें लगाने में ज्यादा खर्च आता है। डॉ. गोयल ने कहा कि जहां घनी आबादी है और चोरी की संभावना ज्यादा है, आर्मड केबिल स्मार्ट मीटर के साथ लगाया जाए। कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में स्थापित हो रहे तापीय विद्युत गृहों में पावर कॉरपोरशन और ऊर्जा निगमों के कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर नौकरी कर सकेंगे। इसके लिए कॉरपोरेशन प्रबंधन प्रयासरत है। घाटमपुर, खुर्जा और मेजा आदि तापीय उत्पादन गृहों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियो...