सोनभद्र, जनवरी 19 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम में सोमवार को जिला कृषि विज्ञान और कृषि विभाग की तरफ से जनपद स्तरीय सब मिशन आन एग्रीचलर एक्सटेंशन योजना के तहद दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान किसानों को खेती के माध्यम से आय बढ़ाने और बीजों के चयन, पूरक रोजगार के अवसर, जैविक खेती आदि पर कृषि विशेषज्ञों ने जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. बीएन यादव, कृषि विशेषज्ञ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि खेती को घाटे से बचाना और मुनाफा के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखने योग्य बनाने के लिए एकल खेती के बजाय चावल, गेहूं के साथ मोटे अनाज पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रमाणित बीजों का उपयोग हो और कम समय में उत्पादन देने वाले बीज की बुआई की जाए। कहा कि लाइन ...