प्रशांत झा, फरवरी 13 -- पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। सबसे पहले उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की। कुछ घंटों में मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में बैठक होनी है। दोनों की मुलाकात पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। पीएम मोदी और ट्रंप कई मौकों पर एक-दूसरे को अपना दोस्त बता चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह मुलाकात भारत और अमेरिका के संबंधों में नया दौर शुरू करेगा। इसमें व्यापार, रक्षा और ऊर्जा पर बड़े समझौते होने की उम्मीद है। दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले ट्रंप प्रशासन ने भारत से अमेरिकी रक्षा उपकरणों की अधिक खरीद, अमेरिकी तकनीक को प्राथमिकता देने, ऊर्जा उत्पादों का अधिक आयात और 2025 के अंत तक एक "निष्पक्ष" व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ने की इच्छा जताई है।मोदी-ट्रंप बैठक से पहले रिश्तों प...