नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान बीच भाषण टोके जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिफर पड़े। अमित शाह ने TMC सांसद सौगत रॉय को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप ज्यादा बीमार हैं तो आपको घर पर ही रहना चाहिए और सदन में आकर माहौल खराब नहीं करना चाहिए। इससे पहले अमित शाह ने सदन में कहा कि विपक्ष ने चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग की थी और सरकार ने उनकी इस मांग पर तुरंत अमल किया। अमित शाह ने कहा, "चुनाव आयोग और चुनाव आयुक्त सरकार के तहत काम नहीं करते हैं। मगर जब चर्चा होती है, और सवाल खड़े किए जाएंगे तो इसका जवाब कौन देगा? जब उन्होंने (विपक्ष) कहा कि हम चुनाव सुधारों पर चर्चा करना चाहते हैं, हम तुरंत मान गए और आज ये चर्चा हुई। शाह आगे कुछ कहते, इस बीच विपक्षी सांसद शोर शराबा मचाने लगे। इस पर लोकसभा अध्य...